समस्तीपुर जिला प्रशासन का सख्त रुख, ऑक्सीजन कमी की अफवाह फैलाने वालों पर होगी FIR

4/26/2021 2:59:29 PM

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिला प्रशासन ने अफवाह फैलाने को लेकर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि ऑक्सीजन की कमी का अफवाह फैलाने वालों पर आपदा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों एवं अन्य मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जिले को बेगूसराय और मुजफ्फरपुर से आक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इधर, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

समस्तीपुर जिले में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 154 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1269 पहुंच गई है। कोरोना के नए मरीजों के पाए जाने के बाद जिले में 330 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या समस्तीपुर प्रखंड मे 236 और समस्तीपुर शहर मे 125 हो गई है।

Content Writer

Ramanjot