बुरे फंसे बाबा रामदेव.... IMA ने लिया कार्रवाई करने का फैसला, बिहार के 50 थानों में दर्ज होगी FIR

6/6/2021 6:32:47 PM

पटनाः आयुर्वेद बनाम एलोपैथ का मामला अब बिहार में भी तूल पकड़ता जा रहा है। एलोपैथ पर भ्रमकारी बयान देने वाले बाबा रामदेव के खिलाफ राज्य के 50 थानों में एफआईआर दर्ज होगी। दरअसल, अब IMA ने इस मामले में कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

रविवार को पटना में हुई IMA की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है। IMA बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार एवं राज्य सचिव डॉ. सुनील कुमार का कहना है कि राज्य की विभिन्न शाखाओं के सदस्यों द्वारा बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्जा किया जाएगा। इस संबंध में IMA मुख्यालय द्वारा निर्देश दे दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले बिहार की एक अदालत में बाबा रामदेव के खिलाफ मुकद्दमा दायर किया गया था। बीते दिनों एलोपैथी को 'मूर्खतापूर्ण विज्ञान' बताया था, जिसका एक वीडियो वायरल हो गया था। एलोपैथी पर बयान देने के बाद रामदेव बुरे फंस गए। इसे लेकर अब उनकी मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static