लॉकडाउन का उल्लंघन के मामले में JDU विधायक पर FIR, सड़क से जबरन हटाया था बैरिकेडिंग

5/7/2021 3:41:02 PM

भागलपुरः बिहार में राज्यव्यापी लॉकडाउन के दौरान भागलपुर जिले के नवगछिया बाजार में बैरिकेडिंग तोड़ने के मामले में पुलिस ने गोपालपुर क्षेत्र से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के बाहुबली विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि राज्यव्यापी लॉकडाउन के दौरान नवगछिया बाजार से लगे रेलवे स्टेशन के समीप सड़क से गुजरने के लिए गोपालपुर क्षेत्र के बाहुबली जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने जबरन बैरिकेडिंग को हटा दिया और फिर गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान कर गए थे। बाद में पूरे घटना का वीडियो वायरल हो गया था।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में जिला प्रशासन की ओर से मामले की जांच के लिए प्रतिनियुक्त नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी की स्थलीय जांच रिपोटर् के आधार पर गुरुवार की देर रात पुलिस ने स्थानीय थाने में बाहुबली जदयू विधायक गोपाल मंडल और उसके दो सहयोगियों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 एवं धारा 188,269,270,271/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static