किशनगंज में AIMIM नेता समेत 200 लोगों पर FIR, लॉकडाउन में किया था सभा का आयोजन

8/28/2020 3:00:53 PM

किशनगंजः लॉकडाउन के दौरान बिना प्रशासनिक अनुमति के सभा करने के आरोप में बिहार के किशनगंज में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जिलाध्यक्ष सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश के निर्देश पर नगर थाने में चार नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध इस मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। अंचल अधिकारी समीर कुमार की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अनुमंडल जिला दंडाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि सरकार ने अनलॉक-3 में किसी भी प्रकार की सभा करने, जुलूस, भीड़ इकट्ठा करने पर पाबंदी लगा रखी है इसके बावजूद बुधवार को चुड़ीपट्टी स्थित एआईएमआईएम कार्यालय में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में बायसी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रूकमुद्दीन सहित दर्जनों अन्य लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

बता दें कि जिन चार लोगों को इस मामले में नामजद किया गया, उनमें एआईएमआईएम किशनगंज जिलाध्यक्ष इसहाक आलम, अबु समद, मजहरुल हसन और बायसी के पूर्व विधायक रुकमुद्दीन शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static