मुश्किलों में घिरे JAP अध्यक्ष पप्पू यादव, बिना अनुमति गया के ANMMCH में जाने पर दर्ज हुई FIR

5/5/2021 7:44:17 PM

 

गयाः जाप अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव की मुश्किलों बढ़ती हुई दिखाई दे रहे हैं। पप्पू यादव जहां एक तरफ कोरोना मरीजों की सहायता करने में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ बिना अनुमति गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) में जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक पीके अग्रवाल का कहना है कि पप्पू यादव 1 मई की रात 8 बजकर 40 मिनट पर बिना किसी अनुमति और कोरोना प्रोटोकॉल के विरुद्ध कुछ समर्थकों के साथ कोरोना वार्ड में घूमे। इस दौरान वार्ड में तैनात कर्मी और सुरक्षा गार्ड के द्वारा मना करने के बाद भी जबरन भ्रमण किया। उन्होंने न तो पीपीई किट पहनी थी और न ही कोरोना वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से मिले।

वहीं गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि अस्पताल के अधीक्षक ने पप्पू यादव पर मुकदमा दर्ज करने के लिए मगध मेडिकल थाने में आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर एपिडेमिक डिजीज एक्ट व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 

Content Writer

Nitika