बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत पार्टी के 7 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज

9/27/2020 10:21:09 AM

पटनाः बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित पार्टी के सात नेताओं के खिलाफ पटना हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, पार्टी सांसद अखिलेश सिंह, बिहार प्रदेश प्रभारी सचिव अजय कपूर, स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय तथा स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य देवेंद्र यादव, मोहम्मद निजामुद्दीन एवं दीपक नेगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इन लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 144 का उल्लंघन करने, हवाई अड्डा परिसर के बाहर भीड़ इकट्ठा कर उसे राजनीतिक सभा की शक्ल देने एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप लगा है।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पटना के विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद सफीउल्लाह खान की शिकायत पर हवाई अड्डा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और 270 तथा महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत शनिवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static