भागलपुर में प्लुरल्स पार्टी अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज, जानें वजह

9/28/2020 9:34:04 AM

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में रविवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जिले में लगे आदर्श आचार संहिता के दौरान जिला निवार्चन पदाधिकारी के सरकारी भवनों और संस्थानों से राजनीतिक दलों के पोस्टरों एवं बैनरों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद नाथनगर क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली खंभों में चौधरी के नाम से बैनर तथा पोस्टर लगा पाया गया था।

वहीं पुष्पम प्रिया चौधरी के बैनर एवं पोस्टर को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने सभी बैनर और पोस्टर को हटाने के बाद पुष्पम प्रिया चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Ramanjot