बिहार में किसी भी पैक्स या व्यापार मंडल में गेहूं बेच सकते हैं किसान, CM नीतीश ने किया स्पष्ट

4/30/2021 12:12:18 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गेहूं अधिप्राप्ति की व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और लचीला बनाने के उद्देश्य से किसानों को किसी भी प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) या व्यापार मंडल में गेहूं बेचने की छूट होगी।

नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रबी विपणन मौसम 2020-21 के अंतर्गत गेहूं अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य में गेहूं का अच्छा उत्पादन हुआ है, इसे ध्यान में रखकर अधिक से अधिक गेहूं की अधिप्राप्ति करें। गेहूं अधिप्राप्ति की समय सीमा 31 मई 2021 तक रखें और गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य इस बार 7 लाख टन हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं अधिप्राप्ति की व्यवस्था को पारदर्शी और लचीला बनाने के लिए किसानों को किसी भी पैक्स या व्यापार मंडल में गेहूं बेचने की छूट होगी। इस व्यवस्था से किसानों को गेहूं विक्रय करने में और सुविधा होगी।

Content Writer

Ramanjot