Bihar: बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे किसान सलाहकार, पुलिस ने किया लाठीचार्ज...दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Wednesday, Jul 12, 2023-01:11 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): समायोजन की नीति को लेकर किसान सलाहकार लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, बिहार विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन किसान सलाहकार विधानसभा मार्च के लिए निकले थे, लेकिन आर-ब्लॉक के पास किसान सलाहकारों को पुलिस ने रोक लिया। कुछ देर तक किसान सलाहकार अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। पुलिसकर्मी उन्हें शांत रहने की बात कर रहे थे। लेकिन किसान सलाहकार अपनी मांगों को लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे थे। अंत में पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।

PunjabKesari

बता दें कि इसके बाद सारे किसान सलाहकार इधर-उधर भागते हुए नजर आए। वहीं भागने के दौरान कुछ लोग रास्ते में गिर कर चोटिल हो गए। बिहार प्रदेश किसान सलाहकारों का कहना है कि किसान सलाहकार किसानों के बीच घर-घर जाकर कृषि विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करते हैं। इतना काम लेने के बाद भी अल्प मानदेय मात्र 13 हजार दिया जा रहा है। बिहार सरकार किसान सलाहकार का भरपूर शोषण व अन्याय कर रही है।

PunjabKesari

गौरतलब हो कि किसान सलाहकार काफी समय से हड़ताल पर हैं। लेकिन उनकी मांगों को लेकर कोई सुनवाई नहीं होने से नाराज किसान सलाहकार आज हजारों की संख्या में विधानसभा का घेराव करने के लिए पटना पहुंचे थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static