कटिहार में 35400 रुपए के जाली नोट बरामद, दो लोग गिरफ्तार

6/4/2021 12:01:18 PM

कटिहारः बिहार में कटिहार जिला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, पुलिस ने जाली नोट की बड़ी खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले के कुर्सेला थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुर्सेला चौक से समेली के तरफ जाने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-31 पर एक पेट्रोल पेट्रोल पंप से आगे जाली नोट की बड़ी खेप को एक व्यक्ति लेकर आया हुआ है और इसे स्थानीय बाजारों में खपाने की योजना हैं। उक्त सूचना के आलोक में जाली नोटों के कारोबारियों की धड़पकड़ के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया।

विकास कुमार ने बताया कि जाली नोट की खेप पहुंचाने जैसे ही दो संदिग्ध बाइक से पहुंचे कि सादे लिबास में तैनात पुलिस दल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 35 हजार 400 रुपए मूल्य के जाली नोट बरामद किए गए। बरामद नोट में दो हजार के दो नोट, पांच सौ के 26 नोट, दो सौ के 88 नोट, एक सौ के सात नोट और पचास के दो नोट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मंटू कुमार (भागलपुर) और राजेश कुमार ( मधेपुरा) का रहने वाला हैं।

Content Writer

Ramanjot