गुरु गोबिंद सिंह के 355वें प्रकाश पर्व पर फागू चौहान ने देशवासियों को हार्दिक बधाई

1/8/2022 5:58:46 PM

पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के 355वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सभी राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

फागू चौहान ने शनिवार को अपने संदेश में कहा है कि सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह एक महान दार्शनिक, योद्धा, कवि एवं आध्यात्मिक नेता थे। वह त्याग और वीरता की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने शांति, प्रेम, एकता, समानता और स्वावलंबन का मार्ग दिखाया था।

राज्यपाल ने कहा है कि गुरु गोबिंद सिंह का जीवन एवं उनके संदेश हमारे लिए अत्यन्त प्रासंगिक हैं और सच्चाई की राह पर चलते हुए चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने इस प्रकाश पर्व को कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाने की अपील की है।

Content Writer

Ramanjot