गयाः नक्सलियों द्वारा बिछाए बारुदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सहायक कमांडेंट सहित 2 लोग घायल

Friday, Feb 25, 2022-10:07 PM (IST)

गयाः बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल में तलाशी अभियान के दौरान शुक्रवार की शाम नक्सलियों द्वारा बिछाए गए एक बारुदी सुरंग में अचानक विस्फोट हो गया। इससे सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन 205 के एक सहायक कमांडेंट और एक रेडियो ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (सदर) राकेश कुमार के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल सहायक कमांडेंट और हवलदार के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि जिला पुलिस, विशेष कार्यबल और सीआरपीएफ की उक्त कोबरा बटालियन द्वारा प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के विरुद्ध पिछले कई दिनों से उक्त इलाके में अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में डुमरिया थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए एक बारुदी सुरंग में हुई विस्फोट की चपेट में आकर एक सहायक कमांडेंट और एक हवलदार घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static