दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार पर खर्च होंगे 3 अरब से अधिक, मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्ताव मंजूर

10/12/2021 12:08:14 PM

पटनाः बिहार सरकार दरभंगा सैन्य हवाईअड्डा पर सिविल इंक्लेव के निर्माण के लिए चालू वित्त वर्ष में तीन अरब रुपए से अधिक खर्च करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि दरभंगा सैन्य हवाईअड्डा पर सिविल इंक्लेव के निर्माण एवं संयुक्त परिचालन के लिए 78 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए राज्य योजना से मुआवजा राशि का भुगतान करने के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में तीन अरब 76 करोड़ 76 लाख 18 हजार 560 रुपये व्यय तथा अर्जित भूमि को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को नि:शुल्क हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

संजय कुमार ने कहा कि दरभंगा हवाईअड्डे के विस्तार से लोगों को बड़ी राहत होगी। सरकार का यह निर्णय बिहार के लिए ऐतिहासिक होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static