मुजफ्फरपुर में पूर्व सैनिक के बेटे को बस ने रौंदा, मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर किया हंगामा

Saturday, Aug 03, 2024-04:24 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक सरकारी बस ने सड़क किनारे जा रहे किशोर को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। किशोर की मौत से गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर जमकर हंगामा किया। वहीं आक्रोशित लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया है। 

आक्रोशित लोगों ने कई बसों में की तोड़फोड़
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक संजीव तिवारी के 17 वर्षीय बेटे साहिल तिवारी के रूप में हुई है, जो नीट की तैयारी करता था। बताया जा रहा है कि साहिल तिवारी आज सुबह किसी काम से निकला था। तभी पीछे से आ रही सरकारी बस ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने कई बसों में तोड़फोड़ भी की। 

वहीं मामले की सूचना अहियापुर थाने की पुलिस को दी गई, जिसके बाद भारी संख्या पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा। आक्रोशित लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया है,  जिसके बाद रोड जाम खत्म हुआ। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static