पंचायत चुनाव के दौरान जमीन पर बिखरी दिखी EVM और मतपेटी, चुनावकर्मी खड़े होकर करवा रहे मतदान

9/29/2021 4:00:43 PM

 

अररियाः बिहार के अररिया जिले में पंचायत चुनाव के दौरान प्रशासन के दावों की पोल खोलता हुआ एक मामला सामने आया है, जहां पर ईवीएम और मतपेटी जमीन पर बिखरा पड़ा दिखाई दिया। इतना ही नहीं चुनावकर्मियों को न कुर्सी मिली और न ही टेबल, उन्हें खड़े-खड़े मतदान करवाना पड़ा।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मामला अररिया जिले के भरगामा प्रखंड की है, जहां पर रघुनाथपुर पंचायत के बूथ संख्या 87 पर मतदाता और मतदानकर्मियों के लिए कोई भी व्यवस्था नजर नहीं आई। मतदानकर्मियों ने खुद वीडियो और फोटो सोशल मीडिया के जरिए भेजकर इस अव्यवस्था की स्थिति से अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की तैयारी देख लीजिए।
PunjabKesari
बता दें कि इन तमाम तस्वीरों और वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरीके से मतदानकर्मी ईवीएम मशीन और मतपेटी को जमीन पर रखे हुए हैं। इतना ही नहीं मतदान कर्मी खुद भी जमीन पर ही बैठे हुए हैं। इस तरह की अव्यवस्था को देखकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static