बिहार हिंसा पर बोले CM नीतीश- राज्य में सब सामान्य...जानबूझकर कराई गई ये घटनाएं, जल्द सच आएगा सामने
Wednesday, Apr 05, 2023-05:32 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनवमी पर सासाराम-नालंदा में हुई हिंसा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों जगह कुछ लोगों ने जानबूझ कर गड़बड़ किया हैं, इसलिए ऐसे हालात बने है।
"कुछ दिन बाद घटना के कारण का चल जाएगा पता"
सीएम ने कहा कि हमने इस हालात को काबू करने के लिए मुस्तैदी से काम किया है। बिहार में पहले बहुत ही झंझट होता था। हमारे आने के बाद यह सब खत्म हुआ। उन्होंने कहा कि हर घर में जाकर जानकारी ली जा रही है। कुछ दिन बाद घटना के कारण का पता चल जाएगा। अब हर तरफ शांति है। हम नालंदा और रोहतास की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि जानबूझकर बिहार में यह घटनाएं कराई गई हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार किया जा रहा है। वहीं भाजपा के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के बयानों पर नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी को तो बोलना ही है, नहीं बोलेंगे तो उनको निकाल ही देंगे।
ओवैसी केंद्र सरकार के एजेंट है: सीएम
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर सीएम ने कहा कि ओवैसी केंद्र सरकार के एजेंट है। ओवैसी की बातों की काफी खबर छपती है। मगर बड़े-बड़े पार्टियों की खबर नहीं छपती है। ओवैसी बीजेपी के खास है और हम लोग के खिलाफ जानबूझकर बोलते रहते हैं। बिहार में जब आए थे तो मुझसे मिलना चाहते थे। मैंने उनको मिलने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जो अभी सत्ता कर रहे हैं, वह कितने दिनों से राजनीति में है और हम लोग की राजनीति कितनी पुरानी है यह देखना चाहिए।
"प्रशासनिक लापरवाही से नहीं हुई दोनों जगह पर घटनाएं"
नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी सिर्फ बातें करती है और हम घटनाओं के दोषियों पर कार्रवाई करवाते हैं चाहे वह कोई भी हो। हमारे बारे में इन लोगों को क्या पता है। उन्होंने कहा कि सासाराम और बिहार शरीफ की घटना प्रशासनिक लापरवाही से नहीं हुई है। जो इस घटना के दोषी हैं, उन्हें खोजा जा रहा है। वह बिहार में है या बिहार से बाहर चला गया। इसके पीछे प्रशासन लगा हुआ है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के द्वारा बार-बार यह बयान देना कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के रास्ते बंद हो गए हैं। इस पर नीतीश कुमार ने कहा अमित शाह का कौन दरवाजा है। बीजेपी को याद रखना चाहिए कि मेरे साथ रहकर उनको राजनीति में कितना फायदा मिला यह उन्हें भूलना नहीं चाहिए।