आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में BDO के 3 ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी

2/1/2022 4:01:37 PM

 

पटनाः बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संजीत कुमार के तीन ठिकानों पर आज एक साथ छापेमारी कर रही है।

ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक एन. एच. खां ने मंगलवार को संजीत कुमार के तीन ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में चल रही छापेमारी की पुष्टि की है। ईओयू ने आय से 96 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर 31 जनवरी को मामला दर्ज किया है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि मामला दर्ज किए जाने के बाद न्यायालय से तलाशी वारंट लेकर संजीत कुमार के तीन ठिकानों पर विभाग की अलग-अलग टीम एक साथ छापेमारी कर रही है।

संजीत कुमार के पटना जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अब्दूल्ला चक स्थित आवास, धनरुआ के ननौरी स्थित पैतृक आवास एवं बाजपट्टी स्थित कार्यालय एवं आवास की तलाशी ली जा रही है।
 

Content Writer

Ramanjot