बिहार की राजनीति में पगड़ी की एंट्री, सम्राट चौधरी और CM नीतीश के बीच जुबानी जंग
Wednesday, Jul 12, 2023-06:11 PM (IST)

Patna: बिहार की राजनीति में पगड़ी की एंट्री हो गई है। दरअसल बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
"पगड़ी तभी हटेगी जब नीतीश सीएम की कुर्सी से हट जाएंगे"
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के अंदर सम्राट चौधरी की पगड़ी कुछ टिप्पणी की, जिसके बाद सम्राट चौधरी ने जवाब देते हुए सदन ने कहा कि यह पगड़ी तभी हटेगी जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी से हट जाएंगे। उन्होंने सदन में यह भी कहा कि उन्हें कुर्सी से हटाने के लिए उनका ही आशीर्वाद चाहिए। सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर जेडीयू अब तंज कसने लगा है।
"जो फर्जी डिग्री लेकर घूमते हैं वे नीतीश को CM की कुर्सी से क्या हटाएंगे"
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने स्मार्ट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि जो फर्जी डिग्री लेकर घूमते हैं वह मुख्यमंत्री को सीएम की कुर्सी से क्या हटाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि सम्राट चौधरी अपनी पगड़ी नहीं हटाएंगे तो आप वातावरण को खराब कर सकते हैं इसलिए स्नान करते वक्त पगड़ी को जरूर हटा लें, साथ ही सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर सम्राट चौधरी को नसीहत भी दी है।