गया में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

3/17/2021 9:50:32 AM

गयाः बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 159 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोकना के जंगल में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। इसके बाद सीआरपीएफ 159 वीं बटालियन, कोबरा 205 बटालियन एवं स्थानीय पुलिस ने उक्त जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली, जिसमें चार नक्सली मारे गए।

अवधेश कुमार ने बताया कि मृतक नक्सलियों की पहचान प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के जोनल कमांडर अमरेश सिंह भोक्ता, सब जोनल कमांडर उदय पासवान, सब जोनल कमांडर श्रीकांत भुइयां एवं सब जोनल कमांडर शिवपूजन यादव के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से तीन एके-47, एवं एक इंसास राइफल बरामद की गई है। अन्य नक्सलियों की तलाश में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

 

Content Writer

Ramanjot