गोपालगंज में पुलिस की शराब माफिया के साथ मुठभेड़, कुख्यात अपराधी सद्दाम हुसैन को पैर में लगी गोली; शराब व हथियार बरामद

Friday, Sep 12, 2025-10:11 AM (IST)

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में गुरुवार देर रात पुलिस और शराब तस्करों में मुठभेड़ हो गई। वहीं इस मुठभेड़ में एक शराब तस्कर के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद अपराधी को घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां मोड़ स्थित सिसवा जलालपुर रोड की है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप की तस्करी की जानी है। सूचना के आलोक में वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी टीम उक्त स्थान पर जैसे ही पहुंची, तस्करों ने उन्हें देखते ही गोलाबारी करनी शुरू कर दी। वहीं छापेमारी टीम ने भी अपने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक तस्कर को पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो अन्य तस्कर फरार हो गए।। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। 

वहीं पुलिस ने मौके से एक वाहन में से 71 कार्टून देसी शराब, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया। फिलहाल पुलिस फरार तस्करों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static