Encounter In Bihar: सीवान में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

Thursday, Feb 27, 2025-03:24 PM (IST)

Encounter In Siwan: बिहार के सीवान में बुधवार रात पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश प्रमोद यादव को गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे कस्टडी में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। 

बदमाश प्रमोद यादव को पैर में लगी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, मामला सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के इंदौली गांव का है। दरअसल, महाराजगंज थाना क्षेत्र के इंदौली गांव निवासी प्रमोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। पूछताछ में बदमाश प्रमोद यादव ने पुलिस को इंदौली गांव में हथियार छुपाने की बात कही। इसके बाद पुलिस हथियार की बरामदगी को लेकर पुलिस प्रमोद यादव को लेकर उस स्थान पर पहुंची जहां उसने हथियार छुपाकर रखे हुए थे। इस दौरान बदमाश प्रमोद यादव ने हथियार निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी क्रम में  पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। 

प्रमोद यादव पर आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज
वहीं इस फायरिंग में अपराधी प्रमोद के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल प्रमोद यादव को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, दो खोखा और दो जिंदा गोलियां बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि प्रमोद यादव पर अलग-अलग थानों में करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static