NTPC के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने कहा- उन्नत तरीके का उपयोग कर बिजली दरों में लानी होगी कमी

2/27/2022 9:21:50 PM

पटनाः देश की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-एक) शीतल कुमार ने आज कहा कि और अधिक उन्नत तरीके का उपयोग कर बिजली दरों में कमी लानी होगी ताकि विद्युत मांग को उचित मूल्य पर प्रदान किया जा सके।

शीतल कुमार ने रविवार को जिले के 2340 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाले कहलगांव बिजली संयंत्र का निरीक्षण करने के बाद संयंत्र के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, 'बिहार का पहला कहलगांव बिजली संयंत्र लगातार सर्वश्रेष्ठ पीएलएफ पर विद्युत उत्पादन कर रहा है, जो हमसब के लिए गर्व का विषय है। हमारी कंपनी (एनटीपीसी) कोयला के साथ-साथ अन्य अक्षय उर्जा जैसे सोलर, विंड, हाइड्रो स्रोतों के द्वारा विद्युत उत्पादन करने के प्रति कार्यरत है। ऐसे में हमारा प्रयास स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यावरण एवं गुणवत्ता का होना चाहिए।'

कार्यकारी निदेशक ने बिजली कि बढ़ती दरों पर कहा कि और अधिक उन्नत तरीके का उपयोग कर बिजली दरों में कमी लानी होगी, जिससे कि बिजली मांग को उचित मूल्य पर प्रदान किया जा सके। उन्होंने कर्मियों से एनटीपीसी के लिए उत्कृष्ट सेवा योगदान देने की अपील की और सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आग्रह किया।

इस मौके पर कहलगांव बिजली संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक अरिंदम सिन्हा, पी. आर. बंद्योपाध्याय महाप्रबंधक (ओएंडएम), जगन्नाथ साहू महाप्रबंधक (परिचालन सेवाएं), सतीश एस. महाप्रबंधक (सुरक्षा), नीरज कपूर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), बी राजेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन), एन पी शहर, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), एस के साहा, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), राजेश गुप्ता, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), विवेक झा, महाप्रबंधक (सतकर्ता), पी के महापात्रा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

Content Writer

Ramanjot