बिहार की 5 और झारखंड की 2 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को होगा चुनाव, EC ने किया ऐलान

5/12/2022 4:44:04 PM

पटनाः चुनाव आयोग ने राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है। 15 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। बिहार की 5 और झारखंड की 2 सीटों पर चुनाव होगा। वहीं 10 जून को मतदान होगा। 

 

https://bihar.punjabkesari.in/bihar/news/election-will-be-held-on-5-seats-in-bihar-and-2-seats-in-jharkhand-1598375
Koo App
चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 57 राज्य सभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा की। इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी और इन सीटों के लिए नामांकन इस महीने की 31 तारीख तक भरा जा सकेगा। 10 जून को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना की जाएगी। - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 12 May 2022

चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि 57 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी होगी। इसके नामांकन की आखिरी तारीख 31 मई होगी। नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख 1 जून और नाम वापस लेने के लिए 3 जून अंतिम तारीख होगी। सभी 57 सीटों पर 10 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 10 जून को ही शाम 5 बजे वोटों की गिनती होगी। 

बता दें कि इन सीटों में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश की 11 सीटें खाली हो रही हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र की 6, आंध्र प्रदेश की 4 सीटें, तेलंगाना की 2 सीटों, छत्तीसगढ़ की 2 सीटों, मध्य प्रदेश की 3 सीटों, तमिलनाडु की 6 सीटों, कर्नाटक की 4, ओडिशा की 3, पंजाब की 2, राजस्थान की 4, उत्तराखंड की 1 और हरियाणा की 2 सीटों पर मतदान होगा।

Content Writer

Nitika