Bihar Election 2025: काउंटिंग से पहले प्रशासन की बड़ी चेतावनी – ‘जोश में होश न खोएं’, विजय जुलूस पर सख्त पाबंदी!

Thursday, Nov 13, 2025-06:37 AM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की तैयारी अब अंतिम चरण में है। सिवान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतगणना की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर चौकन्ना है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे।

विजय जुलूस पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, ‘Zero Tolerance’ नीति लागू

डीएम ने स्पष्ट किया कि काउंटिंग खत्म होने के बाद किसी भी उम्मीदवार या समर्थक द्वारा विजय जुलूस निकालना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा, “भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। नियमों के उल्लंघन पर Zero Tolerance की नीति अपनाई जाएगी।” जो भी व्यक्ति या दल इन नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शांति बनाए रखना जनता की भी जिम्मेदारी: DM

डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ जिले के आम नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि वे शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखें। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह, विवाद या उपद्रवी गतिविधि से दूर रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचना दें।

काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सिवान के DAV कॉलेज और DAV उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज में बने काउंटिंग सेंटरों पर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना के दौरान दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बलों की कड़ी निगरानी रहेगी। शहर में लगातार फ्लैग मार्च और पेट्रोलिंग भी जारी रहेगी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

एसपी तिवारी ने चेतावनी दी कि काउंटिंग के दौरान कोई भी व्यक्ति या समूह भ्रामक जानकारी फैलाता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि “सोशल मीडिया पर झूठी खबर या अफवाह फैलाने वालों पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा।” प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

static