बिहार विधानसभा की रिक्त सीट पर होने वाला चुनाव टला, EC ने जारी किया निर्देश

5/8/2021 1:16:59 PM

पटनाः देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। इसके मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने विभिन्न राज्यों में रिक्त विधानसभा की सीटों पर होने वाले उप चुनाव को स्थगित करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में बिहार विधानसभा के मुंगेर के तारापुर सीट के लिए होने वाला चुनाव टल गया है।

दरअसल, 19 अप्रैल को जदयू विधायक मेवा लाल चौधरी की कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौत के बाद से यह सीट रिक्त हो गई थी। नियमानुसार, रिक्त सीटों पर 6 माह के अंदर चुनाव करवाना जरूरी होता है। वहीं राज्य में स्थानीय प्राधिकार के तहत आने वाले 24 विधान परिषद की सीटों पर कार्यकाल कुछ ही दिनों में खत्‍म हो रहा है। ऐसे में चुनाव टलने का सीधा असर इन 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव पर भी पड़ सकता है।

बता दें कि विधानसभा की 24 सीटों के सदस्यों का निर्वाचन त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है। वहीं कोरोना के कारण पंचायत चुनाव में देरी होगी तो स्थानीय प्राधिकार के तहत एमएलसी के चुनाव में भी देरी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static