बिहार में विस चुनावों को लेकर तैयारियां तेज, चुनाव आयोग ने नीतीश सरकार को दिए ये निर्देश

7/2/2020 1:17:37 PM

 

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। चुुनाव आयोग ने बिहार सरकार को बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले के निर्देश दिए हैं। वहीं चुनाव आयोग के द्वारा भेजे इस पत्र से यह बात स्पष्ट हो गई है कि बिहार विधानसभा चुनाव अपने नियत समय पर ही संपन्न होंगे।

बिहार के मुख्य सचिव को भेजे अपने पत्र में चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किन अधिकारियों के तबादले किए जाने हैं। इनमें डीएम और एसडीए से लेकर दारोगा सहित कई अधिकारी शामिल हैं। साथ ही आयोग ने सरकार से कहा कि निष्पक्ष चुनाव करवाए जाने के लिए वह जल्द से जल्द इन निर्देशों का पालन करें।

वहीं आयोग ने चुनावों से सीधे तौर पर जुड़े अधिकारियों को लेकर ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ा कोई भी अधिकारी अपने गृह जिले में तैनात नहीं होना चाहिए। आयोग ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रशासनिक या पुलिस अधिकारी को अगर किसी जिले में पदस्थापित हुए 3 साल हो गए हों या 31 अक्टूबर 2020 तक पूरा हो रहा हो तो उन्हें तत्काल वहां से हटाया जाना चाहिए।

Nitika