बिहार में 6 जुलाई के बाद चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे शिक्षण संस्थान, कक्षा में 50% छात्र होंगे उपस्थित

6/28/2021 2:08:23 PM

पटनाः बिहार में 78 दिनों बाद शिक्षक संस्थान खुलने जा रहे हैं। खबर है कि 6 जुलाई के बाद राज्य के शिक्षण, कोचिंग संस्थान और स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। हालांकि 50% छात्रों को ही बुलाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पहले चरण में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को खोला जाएगा। दूसरे चरण में कक्षा 9वीं से 12वीं तक स्कूल और कोचिंग संस्थान खुलेंगे। इसके बाद कक्षा 6वीं से 8वीं और फिर अंत में पहली से पांचवी तक की कक्षाएं खुलेंगी। शिक्षा मंत्री का कहना है कि कॉलेज और स्कूल खुलने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

शिक्षकों संस्थानों को भी कोरोना नियमों का पूरा ध्यान रखना होगा। सभी के लिए मास्क पहनना, सेनेटाइजर का उपयोग और सामाजिक दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि माता-पिता की सहमति से ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे। कक्षा में केवल 50 प्रतिशत छात्र उपस्थित होंगे। शिक्षक संस्थानों को कक्षा के अनुसार आने-जाने का समय तय करना होगा।

Content Writer

Ramanjot