बिहार के सभी कॉलेजों में अगस्त तक होगी ऑनलाइन एडमिशन, सितंबर से पढ़ाई शुरू

6/10/2020 3:56:17 PM

पटनाः सितंबर से बिहार के सभी कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। साथ ही अगस्त महीने तक ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होगी। राज्यपाल फागू चौहान ने सभी यूनिवर्सिटी को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

राजभवन ने उच्चस्तरीय बैठक के बाद ये फैसला लिया है कि सितंबर महीने से राज्य के सभी कॉलेजों में पढ़ाई को रेगुलर किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल फागू चौहान ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया कि कोरोना संकट के बीच विद्यार्थियों की कम से कम पढ़ाई बाधित हो इसके लिए नीति बनाकर आगे बढ़ा जाए।

राज्यपाल ने कहा कि यूजीसी और सरकार के निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालय परीक्षा आयोजित कर कम समय में रिजल्ट जारी करें ताकि सेशन पीछे ना हो। साथ ही विवि सहायक प्रोफेसर बहाली के लिए रेशनेलाइजेशन के अनुसार रोस्टर क्लियर करा कर जल्द रिक्ति शिक्षा विभाग को भेज दें। राज्यपाल ने कुलपतियों को निर्देश दिया कि नैक एक्रीडिएशन की तैयारी पूरी कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static