​नीट परीक्षा मुद्दे पर गिरिराज सिंह ने कहा- शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस मामले पर गंभीरता से काम कर रहे

Sunday, Jun 16, 2024-10:56 AM (IST)

बेगूसराय: नीट परीक्षा मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों और अभिभावकों के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत की। निर्णय (लगभग 1,563 उम्मीदवारों पर) छात्रों की इच्छा के अनुसार लिया गया है। मुझे उम्मीद है कि धर्मेंद्र प्रधान इस मामले पर बहुत गंभीरता से काम करेंगे।

बता दें कि नीट परीक्षा 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें लगभग 24 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परिणाम 14 जून को घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले ही पूरा हो जाने के कारण परिणाम 4 जून को ही घोषित कर दिए गए। NEET परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। इसके बाद बवाल मच गया।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार को घोषणा की है कि सभी 1,563 NEET (UG) - 2024 उम्मीदवारों की पुनः परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static