अगर BJP को शांति मिलती है तो मेरे आवास पर कार्यालय स्थापित कर सकती हैं ED और CBI: तेजस्वी

8/12/2022 10:46:38 AM

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि ईडी और सीबीआई के जरिए अगर शांति मिलती है तो वह इन एजेंसियों का कार्यालय अपने आवास पर स्थापित करने के लिए तैयार हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी ने अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर इससे (केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग) भी शांति नहीं मिलती है, तो मैं इसमें कोई मदद नहीं कर सकता। उपमुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी मैं इन एजेंसियों से नहीं डरता था जबकि तब मैं बहुत छोटा था। मैं बिहार के हितों के लिए केंद्र से लड़ता रहा।''

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी ने कहा, ‘‘अब मैं परिपक्व हो गया हूं, विपक्ष के नेता के रूप में काम किया है और पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रचार अभियान का संचालन किया था।'' धन शोधन मामले में नामजद होने से जुड़े सवाल पर तेजस्वी ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ दर्ज मामला उस समय का है जब मैं बच्चा था। अगर मैंने कोई अपराध किया था तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static