बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.4 तीव्रता

4/28/2021 11:10:11 AM

 

पटनाः बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 रही है। इसका केंद्र असम के तेजपुर में बताया जा रहा है। वहीं भूकंप के झटके हल्के होने के कारण जान-माल की हानि को कोई सूचना नहीं मिली है। 

बिहार के भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार सहित कई इलाकों में बुधवार सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के जटके महसूस किए गए। असम में भूकंप का केंद्र होने के कारण उत्तर बिहार के ज्यादातर इलाके इससे प्रभावित हुए हैं। सीमांचल में लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया है। तेजपुर से 43 किलोमीटर पश्चिम में भूकंप का केंद्र रहा है। वहीं उत्तर बिहार के जिलों में झटके अधिक महसूस किए गए हैं।

बता दें कि असम के गुवाहाटी सहित पूर्वोत्तर में भूंकप के झटके महसूस किए गए। पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले। इसके अतिरिक्त असम में नुकसान की तस्वीरें भी सामने आई है। इस दौरान कई दीवारे अचानक गिर गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static