सारणः दवा व्यवसायी हत्याकांड का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, देशी पिस्टल एवं कारतूस बरामद

12/31/2021 1:27:28 PM

छपराः बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में पिछले 27 अक्टूबर को दवा व्यवसाई प्रभुनाथ राय की हत्या के मामले में आरोपित सुरेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि मामले में आरोपित सुरेश तिवारी को जिला पुलिस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच के सहयोग से एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया है। अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल और कुछ कारतूस मिले हैं। जिले की पुलिस ट्रांजिट रिमांड सुरेश को लेकर छपरा पहुंची।

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सुरेश तिवारी पर वर्ष 2005 में सुघर राय की हत्या, वर्ष 2016 में अपने सगे भाई मुकेश तिवारी की मामूली बात में हत्या के साथ ही अक्टूबर 2021 में दवा व्यवसाई प्रभुनाथ राय की हत्या चाकू मारकर करने का आरोप है। इसके अतिरिक्त नई दिल्ली के सौरभ बिहार थाना में इसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static