DRI के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 76 लाख रुपए के सोने के साथ 2 लोग गिरफ्तार

12/3/2020 3:40:39 PM

पटनाः बिहार में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, डीआरआई के पटना इकाई के एक दल ने पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से एक महिला सहित दो लोगों के पास से करीब 76 लाख रुपए का सोना जब्त किया।

डीआरआई सूत्रों के अनुसार, म्यांमार से तस्करी कर गुवाहाटी लाए गए डेढ़ किलो सोने को दो लोग मुंबई लेकर जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर दल ने बुधवार को पाटलिपुत्र स्टेशन पर नार्थ-ईस्ट के एसी कोच में आरपीएफ के साथ छापेमारी की। इस दौरान डीआरआई के दल ने करीब 76 लाख रुपए के सोना के साथ मुंबई निवासी महिला अफरोज अमीरुल्लाह और शमद को गिरफ्तार किया।

सूत्रों ने बताया कि दोनों के पास से 1496 ग्राम सोना जब्त किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सोना म्यांमा से तस्करी कर भारत लाया गया था।'' शमद मूलत: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है।

Ramanjot