Bihar Election 2025: “ वोट किए बिना कतार से न लौटें ”, तेजस्वी की मतदाताओं से अपील, जारी किये 2 व्हाट्सऐप नंबर
Tuesday, Nov 11, 2025-05:10 PM (IST)
Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान जारी है। वहीं तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से अपील करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि वे कतार से लौटें नहीं। उन्होंने लिखा, ‘‘संभव है कि प्रशासन कुछ जगहों पर मतदान की गति धीमी कर दे, लेकिन आपको उनकी साजिश में नहीं फसना है।" तेजस्वी यादव ने दो व्हाट्सऐप नंबर जारी किये हैं और मतदाताओं से अपील की है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की अनियमितता दिखे तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर उस पर भेजें।
बता दें कि राज्य की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक जारी है। सुबह ग्यारह बजे तक 3.7 करोड़ मतदाताओं में से 31.38 % प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज जिले में सबसे अधिक 34.74 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मधुबनी जिले का मतदान सबसे कम 28.66 प्रतिशत रहा। इस चरण में कुल 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।
गौरतलब है कि दूसरे चरण में एनडीए (NDA) के घटक दल बीजेपी (BJP) के 53, जेडीयू (JDU) के 44, चिराग पासवान की पार्टी LJP(R) के 15, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM के 4 और जीतन राम मांझी की पार्टी HAM के 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। दूसरी ओर, महागठबंधन में आरजेडी 72 सीटों पर, कांग्रेस 37 सीटों पर, मुकेश सनी की वीआईपी 10 सीटों और अन्य सहयोगी दल पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

