अररिया में चिकित्सक की पत्नी की कोरोना से मौत, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

Friday, Apr 16, 2021-09:59 AM (IST)

अररियाः बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम में अररिया जिले में चिकित्सक की पत्नी समेत दो कोरोना संक्रमित की गुरुवार को मौत हो गई।

सिविल सर्जन डॉ. एम. पी. गुप्ता ने बताया कि सरकारी अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक की पत्नी कुछ दिन पहले पटना से लौटी थीं। गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लाया गया। ऑक्सीजन स्तर काफी नीचे चला गया था। ऑक्सीजन देने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी तो उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया। बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था रास्ते मे ही उन्होंने आखरी सांस ली।

वहीं, अनुमंडलीय अस्पताल की चिकित्सक रेशमा रजा ने बताया कि 10 अप्रैल को ही जांच में प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड 25 निवासी 63 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद वे होम आइसोलेट हो गए थे। गुरुवार की सुबह तबीयत बिगड़ने पर उनको एएनएम स्कूल स्थित डेडीकेटेड कोविड सेंटर लाया गया, जहां से उन्हें मधेपुरा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन इस बीच उनकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static