बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के DM ले सकते हैं नई नाव एवं ड्रोन की मददः सुशील मोदी

7/27/2020 12:10:37 PM

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जिलाधिकारियों (डीएम) को विशेष परिस्थिति में नई नाव खरीदने और सुदूरवर्ती इलाकों में ड्रोन की मदद लेने की अनुमति दी गई है।

सुशील मोदी ने बताया कि नई नाव की खरीद पर लगी रोक को हटाते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जिलाधिकारियों को विशेष परिस्थिति में नई नाव खरीदने और सुदूरवर्ती इलाकों में ड्रोन की मदद लेने की सरकार की ओर से अनुमति दी गई है। ड्रोन के इस्तेमाल से बाढ़ में किसी के फंसे होने की स्थिति और उसके सही लोकेशन को जानने में सहूलियत होगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के 11 प्रखंडों की 132 पंचायतों के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं बोचहा की विधायक बेबी कुमारी तथा औराई के पूर्व विधायक रामसूरत राय के साथ बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के दौरान मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी को सामुदायिक रसोई और सरकारी नावों की संख्या बढ़ाने, पॉलीथिन शीट एवं सूखा राशन वितरण को तेज करने के लिए कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कोरोना महामारी के दौरान एहतियात बरतते हुए बाढ़ पीड़ितों की अपने स्तर से भी मदद करने का निर्देश दिया।

Edited By

Ramanjot