Diwali Special Mehndi Design 2025: इस दिवाली अपने हाथों पर लगाएं मां लक्ष्मी की कृपा वाली स्टाइलिश मेहंदी डिज़ाइन्स

Monday, Oct 13, 2025-12:00 PM (IST)

Diwali Special Mehndi Design 2025: दिवाली (Diwali 2025) का त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीराम (Lord Rama) 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे और पूरे नगर को दीपों से सजाया गया था। तभी से यह दिन दीपावली (Deepavali Celebration) के रूप में मनाया जाता है।

PunjabKesari

इस शुभ अवसर पर लोग मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा करते हैं। कहा जाता है कि सजधज कर पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इसलिए महिलाएं इस दिन सुंदर परिधान पहनने के साथ-साथ अपने हाथों पर मेहंदी (Mehndi Designs for Diwali) भी रचाती हैं।

PunjabKesari

बिहार (Bihar Festival Trends) में भी दिवाली के मौके पर मेहंदी लगाने की परंपरा बहुत पुरानी है। यहां महिलाएं अपने हाथों पर दीपक, झूमर और लक्ष्मी चरण जैसी डिजाइन बनाकर त्योहार की रौनक बढ़ाती हैं।

दीपक वाली मेहंदी डिज़ाइन (Diya Mehndi Design for Diwali)

PunjabKesari

अगर आप दिवाली पूजा के लिए Simple Mehndi Design चाहती हैं तो हथेली के बीच में एक दीपक बनाकर उसके चारों ओर बूटी या बेल बना सकती हैं। यह डिज़ाइन जल्दी बन जाती है और हाथों को फेस्टिव लुक देती है।

महिला दीपक पकड़े हुए डिज़ाइन (Women Holding Diya Mehndi Design)

PunjabKesari

दिवाली के दिन सजती-संवरती महिला को मेहंदी में दर्शाना इस साल का ट्रेंड है। अपने हाथों पर woman with diya design बनवाएं जिससे दिवाली की भावनाएं और निखर कर आएं।

 ‘Happy Diwali’ लिखी मेहंदी डिज़ाइन (Happy Diwali Mehndi Design)

PunjabKesari

अगर आप भरे-भरे हाथों वाली मेहंदी पसंद करती हैं लेकिन आकृतियाँ नहीं बनवाना चाहतीं, तो हथेली के बीच में “Happy Diwali” लिखें और उसके आसपास दीपक और फूल बनाएं। यह डिजाइन बेहद स्टाइलिश और त्योहार के अनुरूप लगती है।


फूल और बेलों वाली आसान मेहंदी (Floral Mehndi Design)

PunjabKesari

यह डिज़ाइन उन लोगों के लिए है जो कुछ मिनटों में खूबसूरत मेहंदी बनाना चाहते हैं। दीपक के चारों ओर बेलें और फूल बनाएं, इससे आपका हाथ पूरी तरह सजा दिखेगा।

 झूमर और लाइट वाली मेहंदी डिज़ाइन (Chandelier Mehndi Design)

PunjabKesari

घर की सजावट की तरह अपने हाथों पर भी झूमर, झालर या लाइट की आकृतियाँ बनाएं। ये Creative Mehndi Design आपके हैंड्स को यूनीक और ग्लोइंग लुक देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static