भागलपुरः प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण

8/17/2021 11:02:55 AM

भागलपुरः बिहार में भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा एवं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बाढ़ प्रभवित क्षेत्रो का निरीक्षण किया।

प्रमंडलीय आयुक्त मीणा ने सोमवार को कहा कि नवगछिया अनुमंडल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे बचाव एवं राहत के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। राहत एवं बचाव कार्य में राज्य आपदा मोचन बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की पांच टीम लगी हुई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संचालित सामुदायिक रसोई के माध्यम से बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है जिससे प्रतिदिन लगभग तीस हजार व्यक्ति लाभान्वित हो रहे है।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि 25 से अधिक संचालित सामुदायिक रसोई के माध्यम से बाढ़ प्रभावितों के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा तटबंधों की सतत निगरानी एवं संधारण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static