फर्जी प्रमाण पत्र पर काम कर रहे थे मास्टर साहब, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया बर्खास्त
Saturday, Sep 20, 2025-11:06 AM (IST)

Chapra News: बिहार में सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी इंटर महाविद्यालय में फर्जी प्रमाण पत्र पर काम कर रहे एक शिक्षक को जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने देवराहा बाबा श्रीधर दास इंटर महाविद्यालय के शिक्षक कामेश्वर यादव के प्रमाण पत्र की जांच करने और प्रमाण पत्र फर्जी होने पर उक्त शिक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।