VIDEO: प्रॉपर्टी डीलर विद्यानंद महतो हत्याकांड का खुलासा, हथियार के साथ शूटर गिरफ्तार
Thursday, Mar 13, 2025-03:38 PM (IST)

Bihar Crime news: लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघी निवासी प्रॉपर्टी डीलर विद्यानंद महतो (Property dealer Vidyanand Mahato) की हत्या (Murder case)मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नागदाह निवासी कुख्यात अपराधी रणधीर महतो गिरोह (Criminal Randhir Mahato Gang) ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।