पटना हाईकोर्ट में 9 महीने बाद शुरू हुई फिजिकल सुनवाई, बिना पास के प्रवेश पर रोक

1/5/2021 10:26:43 AM

पटनाः वैश्विक महामारी कोरोना के मामले सामने आने के बाद से बिहार के पटना उच्च न्यायालय में पिछले नौ महीने से बंद सीधी सुनवाई सोमवार से शुरू हो गई।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उच्च न्यायालय में अबतक सीधी सुनवाई नहीं हो रही थी। केवल कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण मुकदमों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाती थी लेकिन नौ महीने के बाद अब फिर से सीधी सुनवाई शुरू हो गई। इसको लेकर अधिवक्ताओं में आज काफी उत्साह देखा गया। उच्च न्यायालय में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। न्यायालय परिसर में बिना पास के प्रवेश पर रोक है।

हालांकि अधिवक्ता ई. पास लेकर ही परिसर में प्रवेश कर सकेंगे जबकि किसी भी मुवक्किल को न्यायालय में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक कोर्ट में आठ वकीलों को बैठने की व्यवस्था की गई है। शेष अधिवक्ता वकील के लिए बारह प्रतीक्षा कक्ष बनाए गए हैं। जगह-जगह पानी तथा सैनेटाइज की व्यवस्था की गई है। वहीं वकालतखाना और कैंटीन को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।

Ramanjot