"चुनाव परिणामों ने राजनीति की नई दिशा तय की," उपचुनावों में मिली शानदार जीत पर दिलीप जायसवाल ने कही बड़ी बात
Saturday, Nov 23, 2024-04:12 PM (IST)
पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हालिया चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे जनता के बदलते मूड का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा हरियाणा में मिली जीत के बाद जनता का रुख बदल गया है। बिहार की चार सीटों में से इमामगंज हमारी सीटिंग सीट थी, जबकि बाकी तीन सीटों पर हम काफी समय से नहीं जीते थे। यह परिणाम भविष्य की राजनीति की दिशा दिखा रहे हैं।
झारखंड के चुनावी नतीजों पर उन्होंने कहा झारखंड में आने वाला समय एनडीए का होगा। महाराष्ट्र की जीत पर बात करते हुए उन्होंने कहा महाराष्ट्र में एनडीए को प्रचंड जीत मिली है। यह साबित करता है कि एनडीए एकजुट है और जनता ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार किया है। विपक्ष को इस चुनाव में करारा जवाब मिला है। दिलीप जायसवाल के इस बयान से एनडीए की बढ़ती मजबूती और आगामी चुनावी रणनीतियों को लेकर स्पष्ट संकेत मिलते हैं।
बता दें कि बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। राज्य की जिन चारों सीटों पर उपचुनाव हुआ था, उनमें इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों ने शानदार जीत हासिल की है। वहीं महागठबंधन के को हार का सामना करना पड़ा है। इस उपचुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल मैच माना जा रहा है।