तेजस्वी के आरोप पर दिलीप जायसवाल का पलटवार, बोले- अगर कोई नेता होता है तो वे निजी जीवन नहीं जी सकता
Monday, Sep 16, 2024-04:41 PM (IST)
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार सरकार पर जासूसी करने का आरोप लगाया है। वहीं, बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नेता अगर कोई होता है तो वह निजी जीवन नहीं जी सकता। साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि नेता जनता के बीच में है तो जासूसी क्या हो रही है? कुछ छुपा के रखा जाता है तब जासूसी होती है? नेता का पूरा जीवन पारदर्शी होता है।
"तेजस्वी का ग्राफ अब गिरता जा रहा है इसलिए इस तरह का बयान दे रहे"
दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी अपनी बुद्धि का उपयोग नहीं कर पाए हैं और करते तो इस तरह का बयान नहीं देते। तेजस्वी का ग्राफ अब गिरता जा रहा है, इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। तेजस्वी जाति और आरक्षण की बात को छोड़कर कुछ नहीं कह सकते हैं। साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारा सपना है कि यह हो। देश में एक चुनाव होने से आर्थिक रूप से भी बचत होगी और समय भी बचेगा। यह देश के हित के लिए काम हो रहा है, जो सही है।
वहीं, पटना में वक़्फ़ संसोधन विधयेक को लेकर इमारत ये सरिया की बैठक में यह कहा गया कि वक्फ कानून लाया गया तो देश का लॉ एंड आर्डर खराब होगा। इस मामले पर दिलीप जैसवाल ने कहा कि यह सब संवेदनशील मामला है। इस पर आम चर्चा नहीं हो सकती है और ना फैसला। जेपीसी इस बात को देख कर रही है। इमारतें सरिया को इसे सड़क पर लाने की जरूरत नहीं है। इस विषय पर कोई धमकी देकर कोई काम नहीं कराया जा सकता।