बिहार में अब घर बैठे मिलेगी खून उपलब्धता की जानकारी, 89 ब्लड बैंकों का हुआ डिजिटलीकरण

8/20/2021 12:47:54 PM

पटनाः बिहार में ब्लड बैंकों का डिजिटलीकरण किया गया है, जिसके बाद अब घर बैठे लोगों को खून उपलब्धता की जानकारी मिल जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को बताया कि अब घर बैठे लोग ब्लड बैंकों में खून की उपलब्धता जान सकते हैं। इसके लिए राज्य के 89 ब्लड बैंकों का डिजिटलीकरण किया गया है, ताकि लोगों को ब्लड मिलने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में पहल करते हुए राज्य के कुल 94 ब्लड बैंकों के 89 ब्लड बैंकों को ई-रक्तकोष से जोड़कर इनका डिजिटलीकरण किया है। दूसरी ओर राज्य के 10 जिलों में 10 नए ब्लड बैंक भी बनाए जा रहे हैं, ताकि जरूरतमंदों को खून की उपलब्धता में कमी न हो।

पांडेय ने कहा कि रक्त संग्रह को बढ़ाने के लिए नए ब्लड कलेक्शन स्टोरेज यूनिट भी स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्लड स्टोरेज यूनिट के मामले में बिहार ने काफी प्रगति की है। वर्ष 2016-17 में राज्य में केवल 8 ब्लड स्टोरेज यूनिट थे, जो अब बढ़कर 68 हो गए हैं। वहीं, राज्य में वर्ष 2017-18 में 46, 2018-19 में 54 एवं 2019-20 में 58 ब्लड स्टोरेज यूनिट थे। इस तरह पांच सालों में कुल 60 नए ब्लड स्टोरेज यूनिट की शुरुआत हुई है।

Content Writer

Ramanjot