पश्चिम चंपारण के कटरा गांव पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, नमक-मिर्ची के साथ खाई रोटी

7/6/2020 4:51:57 PM

पटनाः बिहार में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सोमवार सुबह अचानक पश्चिम चंपारण के गौनाहा स्थित कटरा गांव पहुंचे। यहां गांव के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान डीजीपी काफी खुश नजर आए।

कटरा गांव में डीजीपी ने स्थानीय लोगों के बीच बैठकर चक्की भी चलाई। उन्होंने आधे घंटे के दौरे में घूम-घूम कर गांव का जायजा लिया। इस दौरान वे हरिनारायण महतो की पत्नी चंपा देवी के घर गए। उन्होंने घर के अंदर रखी चक्की देखी तो उसे चलाने लगे। इतना ही नहीं, डीजीपी नमक और मिर्च के साथ रोटी खाते भी नजर आए।

डीजीपी ने कहा कि कटराव बहुत अद्भुत गांव है। आजादी के बाद यहां एक भी एफआईआर थाने या कोर्ट में दर्ज नहीं हुई है। जब इस बारे में उन्होंने गांव के लोगों से पूछा तो उन्होंने कहा कि किसी भी झगड़े या विवाद का हल वे मिल-बैठकर निकालते हैं। इसके बाद डीजीपी ने खेती के बारे में लोगों से जानकारी ली।

Edited By

Ramanjot