बिहार में 1 करोड़ 89 लाख से अधिक लोगों को दी गई कृमि मुक्ति की दवाः स्वास्थ्य मंत्री

Tuesday, Nov 30, 2021-11:37 AM (IST)

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को बताया कि राज्य में एक करोड़ 89 लाख 26 हजार 100 बच्चों को कृमि से निजात पाने की दवा दी गई है।

मंगल पांडेय ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में बिहार को अभूतपूर्व सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि 87.3 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ-साथ एक करोड़ 89 लाख 26 हजार 100 बच्चों को कृमि मुक्त अभियान चलाकर 16-23 सितंबर 2021 तक दवा दी गई। यह अभियान बिहार के 13 जिलों के स्कूलों एवं सामुदायिक स्थलों पर चलाया गया।

मंत्री ने कहा कि राज्य में कृमि मुक्त अभियान को गति दी गई ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव हो रोका जा सके। जिलों से उस संबंध में जो रिपोर्ट प्रस्तुत किए गए, उसके अनुसार इस बार स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य के विरुद्ध 87.3 प्रतिशत बच्चों को दवा दी। राज्य ने सफलापूर्वक राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान (एनडीडी) संपन्न किया। जिन जिलों में अभियान चलाया गया उनमें अरवल, भोजपुर, दरभंगा, गया, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static