प्रकाश पर्व मनाकर बिहार से पंजाब लौट रहे श्रद्धालुओं की पिटाई, आधा दर्जन लोग जख्मी

1/16/2022 10:45:27 PM

 

आराः बिहार के आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्यान टोला गांव के समीप रविवार की दोपहर चंदा देने का विरोध करने पर प्रकाश पर्व से लौट रहे श्रद्धालुओं की जमकर पिटाई कर दी गई, जिसमें आधा दर्जन श्रद्धालु जख्मी हो गए। वहीं सभी श्रद्धालुओं का इलाज चरपोखरी पीएससी में करवाया गया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु पंजाब के मोहाली निवासी बताए जा रहे हैं। श्रद्धालु गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर शामिल होने पटना आए थे। प्रकाश पर्व में शामिल होकर पटना से ट्रक पर 60 लोग सवार होकर वापस पंजाब लौट रहे रहे थे। इसी बीच चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्यान टोला गांव के समीप गांव में हो रहे यज्ञ को लेकर कुछ युवकों द्वारा उनका ट्रक रोक दिया गया और उनसे चंदा मांगा जाने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त युवकों द्वारा ट्रक पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे सभी जख्मी हो गए। इसके बाद सभी का इलाज चरपोखरी पीएससी में करवाया गया। जख्मी तजिंदर ने बताया कि हम लोगों से कुछ युवकों द्वारा चंदा मांगा गया। जब हम लोगों ने कहा कि लेट हो रहा है, ट्रक को जाने दो तो उनके द्वारा गाली-गलौज करने के बाद ईंट-पत्थर से मारना शुरू कर दिया।
PunjabKesari
वहीं इस मामले में पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि सभी श्रद्धालु पंजाब से पटना में प्रकाश पर्व में शामिल होने आए थे। जब वह ट्रक से वापस पंजाब लौट रहे थे। तभी ध्यान टोला गांव के समीप चंदा काट रहे उक्त युवकों द्वारा चंदा नहीं देने के विरोध पर उनकी पिटाई कर दी गई। हालांकि पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static