डिप्टी CM ने राम मंदिर निर्माण के लिए दी सहयोग राशि, कहा- समर्पण का कोई मूल्य नहीं होता

2/28/2021 5:48:07 PM

कटिहारः अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से लोगों में एक अलग उत्साह है और समाज का हर तबका इसमें अपना योगदान देने के लिए उत्साहित है। इसी बीच अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि दी है।

तारकिशोर प्रसाद ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी में अपने आवास में मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि जमा करवाई। निधि समर्पण के राशि पर उन्होंने बिना कोई खुलासा करते हुए कहा कि अक्सर समर्पण गुप्त रहना चाहिए और इसका कोई मूल्य नहीं होता है। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने मंदिर निर्माण के लिए दान करने वाले सभी लोगों का आभार भी जताया।

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रभु राम के मंदिर के निर्माण के लिए समर्पण कर पाना उनके जीवन का एक बहुत बड़ा क्षण है जिसे वह अलग तरह से अनुभव कर रहे हैं। इस मौके पर विधान परिषद अशोक अग्रवाल शहर के कई गणमान्य लोग डॉ अविनाश, सुशील सुमन, बबलू गुप्ता ,वीरेंद्र यादव भी उपस्थित थे। बता दें कि इससे पहले लोजपा अध्यक्ष्ष चिराग पासवान ने भी मंदिर के निर्माण के लिए एक लाख 11 हजार रुपए दान में दिए।

Content Writer

Ramanjot