शहीद अमन कुमार के परिजनों से मिले डिप्टी CM, बोले- देश के सपूतों ने दिया सर्वोच्च बलिदान

6/22/2020 5:40:53 PM

समस्तीपुरः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए देश के बीस सैनिकों को नमन किया है। उन्होंने कहा कि कहा कि देश के सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है।

दरअसल, सुशील मोदी सोमवार को भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए समस्तीपुर जिले के अमन कुमार के घर पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 36 लाख रुपए का चेक सौंपा। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए बिहार के पांच जवान समेत बीस सैनिकों की शहादत को देशवासी कभी नहीं भुला सकते हैं।

मोदी ने कहा कि शहीद अमन समेत बिहार रेजिमेंट के जवानों ने चीनी सैनिकों का जिस तरह से डटकर मुकाबला करते हुए अपनी शहादत दी है। उस पर बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व है। बता दें इससे पहले सुशील मोदी वैशाली के शहीद जय किशोर सिंह के परिजनों से मिले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static