कोरोना को लेकर बढ़ी चिंता, अब उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के 4 स्टाफ निकले संक्रमित

7/9/2020 3:08:47 PM

पटनाः बिहार के सियासी गलियारे में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जहां पहले सीएम आवास पर तैनात हवलदार की कोरोना से मौत हो गई। वहीं अब उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के चार स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद चिंता और बढ़ गई है।

दरअसल, पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत उनके कार्यालय के 23 लोगों का सैंपल लिया गया था। इनमें चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में उपमुख्यमंत्री का प्राइवेट सेक्रेटरी भी शामिल है।

मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय को किया गया सील
सुशील मोदी के स्टाफ पॉजिटिव निकलने के बाद मुख्य सचिवालय स्थित उनके ऑफिस को तत्काल बंद कर दिया गया है। अब कार्यालय में सेनेटाइज करवाया जाएगा। इसके साथ ही डिप्टी सीएम के सरकारी आवास में भी सेनेटाइजेशन का काम होगा। बता दें कि इससे पहले सुशील मोदी की कोरोना जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

Edited By

Ramanjot